कोरोना को मात देने के बाद स्वस्थ होकर एक बार फिर से चिकित्सा सेवा में जुटे डा. चक्रेश कुमार

कोरोना को मात देने के बाद स्वस्थ होकर एक बार फिर से चिकित्सा सेवा में जुटे डा. चक्रेश कुमार

नकुड़ [24CN] । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नकुड़ में चिकित्सक डा0 चक्रेश कुमार ने कोरोना को मात देने के बाद स्वस्थ होकर एक बार फिर से चिकित्सा सेवा में जुट गए।

उन्होंने बताया कि वह अब स्वस्थ है और मरीजो को देख रहे है। उन्होंने लोगो से कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने व कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

चिकित्सक डॉक्टर चक्रेश कुमार नकुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत है। डॉ. चक्रेश कुमार ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे जिसके बाद होम आयसुलेट होकर अपना इलाज ले रहे थे। वह कोरोनो को मात देकर अब वह फिर से सीएचसी पर मरीजो को देख रहे है। वही कोरोना को मात देने के बाद वह मरीजो के हौसले को बढ़ाने का भी काम कर रहे है। डॉ चक्रेश कुमार टेलीमेडिसन व्हाट्सप आदि के माध्यम से भी लोगो को दवा बता रहे है। डॉ चक्रेश ने लोगो से सावधानी बरतने और सोशल डिस्टनसिंग व मास्क का प्रयोग करने की अपील की।