जनपद में धूमधाम के साथ मनाया डा. अम्बेडकर का जन्मोत्सव
सहारनपुर। जनपद में संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विचार गोष्ठी व शोभायात्राओं का आयोजन कर डा. भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों व सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए उनका अनुसरण करने का संकल्प लिया गया।
राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम के नेतृत्व में जनकपुरी चौक स्थित संविधान निर्माता डा. बी.आर. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और मौन व्रत रखकर सरकार द्वारा संविधान की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए मुंह पर अंगुली रखकर विरोध प्रदर्शन किया। तत्पश्चात रालोद कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम व प्रदेश महासचिव चौ. धीरसिंह ने कहा कि आज पूरा देश बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर में श्रद्धा रखते हुए उनका जन्मदिन मना रहा है और संविधान को मानने वाले लोग आज उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि डा. अम्बेडकर ने भारत को संविधान देकर प्रत्येक दलित, शोषित, पिछड़ा, आदिवासी व अल्पसंख्यक वर्ग को ध्यान में रखते हुए संविधान में उनके हितों का ध्यान रखा है परंतु केंद्र व राज्य सरकारें संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। जो संविधान की रक्षा के लिए बोलता है, उसी को रासुका एवं अन्य कठोर धाराओं में जेल में ठूंस दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आज भारत में संविधान व आजादी खतरे में है। इसलिए डा. अम्बेडकर के अनुयायियों व भारत माता से प्यार करने वाले प्रत्येक भारतीय को संविधान को बचाने की जरूरत है तथा जो फर्जी एनकाउंटर व फर्जी मुकदमों में फंसाकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेलों में ठूंसा जा रहा है, इसके विरूद्ध सड़कों पर आकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।
इस दौरान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव नासिर खान, शौकीन राणा, भूरा मलिक, रमेश चौहान, भूषण सिंह चौहान, रिहान प्रधान, राव खान बहादुर, सचिन चौधरी, कृष्णपाल, सारिक, नदीम, फरीद, पप्पू, आसिफ, फिरोज, आरिफ, जावेद, नदीम, जमशेद, उमर, कल्लू, शमशु, तसलीम, बिल्लू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।