सर्वसमाज के मसीहा थे डा. अम्बडकर

- सहारनपुर में डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते सपाई।
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। स्थानीय अम्बाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने डा. बी. आर. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी, वरिष्ठ नेता राजेश सैनी बड़कला व हसीन कुरैशी ने कहा कि बाबा साहब डा. बी. आर. अम्बेडकर हम सबके आदर्श थे जिन्होंने आजीवन दबे-कुचले, उपेक्षित, दलित, पिछड़े समाज के उत्थान के लिए कार्य किया और उन्हें उनके अधिकार दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी डा. अम्बेडकर की विचारधारा का अनुसरण कर गरीब, मजलूब की सहायता कर उन्हें उनके अधिकार दिलाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा. अम्बेडकर ने संविधान में सभी वर्गों को समान अधिकार देने का काम किया। इसलिए हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में जीजान से जुटने का आह्वान किया।
चौ. अब्दुल गफूर, फयाज मलिक, महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष अंजू रानी, अमरीश चौटाला, चौ. जुमला सिंह ने कहा कि बाबा साहब डा. बी. आर. अम्बेडकर सर्वसमाज के मसीहा थे, उनके आदर्शों व सिद्धांतों को अपनाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एकजुटता के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं ताकि पार्टी का परचम लहरायाजा सके। इस दौरान डा. फुरकान गौरी, अतीक अहमद, मेहताब अली, कुंवरपाल, वेदपाल पटनी, मुकीम मलिक, अश्विनी कुमार, चांदमियां, लखपत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।