बाढ का साईड इफेक्ट: संहसपुर जट मे दर्जनो लोग बुखार से पिडित

नकुड इंद्रेश। नकुड क्षेत्र में अब बाढ का साईड इफेक्ट दिखायी देने लगा है। बाढ ग्रस्त गांवो में अब बुखार ने दस्तक दे दी है। इन गांव में लोग डेंगु व चिकनगुनिया पिडित हो रहे है।

नकुड क्षेत्र के सहंसपुर जट में दर्जनो लोग बुखार से पिडित है। प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया कि राजीव , हरेंद्र , कुलदीप, देवराज, प्रमोद, कर्णपाल, सहित दर्जनों की सख्ंया मे लोग बुखार से पिडित है। चिकित्सको का कहना है कि अंधिकांश मरीज चिकनगुनिया के लक्षणो से पिडित है। अधिकांश मरीजो में पलेटिलेटस भी गिर रही है। जिससे उनमे डेंगु की आशंका भी होती है।

प्रधानप्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया कि गांव की इस समस्या के विषय मे स्वास्थ्य अधिकारियो को सूचना दी गयी है। जिसके बाद गांव मे स्वास्थ्य शिविर लगाया गया । पंरतु अधिकाशं मरीज निजि चिकित्सको से ही अपना इलाज करवा रहे है। गौरतलब है कि संहसपुर जट के ख्ेातो में यमुना की बाढ का पानी आया था। जो अब उतर गया है।

सीएचसी प्रभारी ने कहा
उधर सीएचसी प्रभारी डा0 अमन गोपाल ने कहा कि बरसात के बाद वायरल बुखार के कुछ मरीज आये है। सहसंपुर जट मे एक केंप लगावाया गया है। कल फिर एक कंेप लगवाया जायेगा। जिससे मरीजो को राहत मिल सके। फोगिंग के लिये प्रधान को फोगिंग मशीन दी गयी है। साथ ही छिडकाव के लिये प्रधान को ब्लीचिंग पावडर भी दिया गया है।