दर्जनों लोगों ने थाना राष्ट्रीय लोकदल का दामन
- सहारनपुर में रालोद में शामिल होने वालों का स्वागत करते पदाधिकारी।
सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक में आगामी 9 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाली बैठक में सहारनपुर व कैराना लोकसभा के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों की वस्तुस्थिति से पार्टी सुप्रीमो जयंत चौधरी को अवगत कराने के लिए आंकड़े एकत्र किए गए। इस दौरान रजाउर्रहमान ने अपने दर्जनों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी छोड़कर रालोद में शामिल होने की घोषणा की। रालोद जिला
कार्यालय में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राव कैसर ने कहा कि गेहूं की बुवाई का कार्य चरम पर है। जबकि साधन सहकारी समितियों व गन्ना समितियों में उर्वरक उपलब्ध नहीं है। किसान परेशान है। उन्होंने प्रदेश सरकार से समितियों पर उर्वरक की आपूर्ति बहाल कराने की मांग करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो रालोद सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा।
प्रदेश महासचिव चौ. धीरसिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। शीघ्र ही इंडिया गठबंधन की सीटों का फैसला होगा जिसमें रालोद ने कैराना व मुजफ्फरनगर लोकसभा सीटों पर अपना दावा प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि हर बूथ पर जाकर 10-10 कार्यकर्ता तैयार करें क्योंकि बूथ मैनेजमेंट की चुनाव में सफलता की कुंजी है। महानगर अध्यक्ष भूषण चौहान ने कहा कि महानगर में प्रत्येक सैक्टर में शीघ्र ही सैक्टर अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी ताकि लोकसभा चुनाव में इसका लाभ मिल सके।
बैठक में अतुल फंदपुरी, राव फरमान, रमेश चौहान, पदम सिंह, वीरेंद्र सिंह तोमर, महावीर सैनी, फखरूल इस्लाम, सतपाल कालड़ा, सैयद मसूद, कालिम खान, राव आलम, तारिक खान, हसन रजा, उवैश रजा, अजीम कुरैशी, शाह हारून, मौ. गुफरान, मौ. बिलाल आदि मौजूद रहे।