सीबीएसई बोर्ड की माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा में ऑल इण्डिया मैरिट में दून वैली के छात्रों का हुआ चयन

- कनिष्का त्यागी सांइस, अर्चित गांधी ने सोशल साइंस में किया श्रेष्ठ प्रर्दशन
देवबंद [24CN] दून वैली स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थीयो ने विभिन्न विषयो में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर सीबीएसई बोर्ड की ऑल इण्डिया मैरिट लिस्ट में अपना नाम अंकित कराकर स्कूल व देवबंद क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
दून वैली स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थीयों को उनके विषयो में उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए सीबीएसई बोर्ड ने अपनी अखिल भारतीय मैरिट लिस्ट में स्थान दिया है। इनमें कनिष्का त्यागी ने सांइस, अर्चित गांधी ने सोशल साइंस, दिव्याश्ंाी पुण्डीर व सारा त्यागी ने इंग्लिश, खुशी त्यागी ने गणित, अंशुमान अग्रवाल, चेनत त्यागी स्नेहा मल्होत्रा, सृष्टि गुप्ता, अनुश्री गर्ग, हर्षिता जैन, तथा श्रेया सिंघल ने हिन्दी में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर रिकार्ड बनाया है।
इस अवसर पर स्कूल चैयरमेन राजकिशोर गुप्ता ने बच्चो के परिश्रम, लगन और प्रतिभा की प्रशंसा करते हुऐ बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव सहायता करने के लिये अपने संकल्प को दोहराते हुऐ कहा कि यह अन्य विद्यार्थीयों के लिये प्रेरणास्रोत है। स्कूल प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने विद्यार्थीयों के प्रर्दशन पर हर्ष व्यक्त करते हुऐ कहा कि बोर्ड अपनी माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में इस प्रकार उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले विद्यार्थीयों को शीर्ष 0.1 प्रतिशत में आने तथा उनके गुणो और उत्कृष्ट प्रर्दशन को मान्यता देने के लिये प्रत्येक विषय में मैरिट प्रमाण प्रदान कर सम्मानित करता है। इस दौरान विद्यालय के अनुराग सिघ्ंाल व समस्त स्टाफ ने विद्यार्थीयों की सराहना की।