‘यह मत समझिए मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं, मैं आपका हूं अमेठी का हूं और रहूंगा’…राहुल ने अमेठी पहुंचकर क्यों कही यह बात?

‘यह मत समझिए मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं, मैं आपका हूं अमेठी का हूं और रहूंगा’…राहुल ने अमेठी पहुंचकर क्यों कही यह बात?

अमेठी। अमेठी में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव इस बार  पूरी तरह से चुनाव अलग है। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी पार्टी और उसके नेता साफतौर पर कह रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि हमें संविधान की हिफाजत करनी है। राहुल ने कहा कि संविधान हमारी आवाज और हमारा भविष्य है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह इस संविधान को खत्म करना चाहते हैं।

जो भी राजनीति में सीखा वो अमेठी की जनता ने सिखाया : राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि राजनीति में जो उन्होंने सीखा है वो अमेठी जनता ने उन्हें सिखाया है। उन्होंने कहा कि मैं 12 साल का था जब पहली बार पिता जी के साथ अमेठी आया था। उस समय में यहां पर नौकरी नहीं थीं, बंजर जमीन थी और कोई विकास नहीं था। राहुल ने कहा कि मैंने अपने पिता का जो रिश्ता अमेठी और यहां के लोगों से था वो अपनी आंखों से देखा है। राहुल ने आगे कहा कि आप लोग यह मत समझिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं, मैं आपका हूं अमेठी का हूं था और रहूंगा।