प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें: दारुल उलूम

प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें: दारुल उलूम

सड़क पर कुर्बानी न देने और नमाज न पढऩे को लेकर भी दारुल उलूम ने अपील की

दारुल उलूम देवबंद ने ईद उल अजहा पर कुर्बानी को लेकर मुस्लिमों से की अपील

देवबंद। इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद के उस्ताद मुफ्ती मुजम्मिल ने ईद-उल-अजहा पर प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करने की अपील की। साथ ही ईद की नमाज सडकों पर न पढने और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया।

सोमवार को मुफ्ती मुजम्मिल मुजफ्फरनगरी ने दारुल उलूम देवबंद की ओर से अपील जारी करते हुए कहा कि हमारे बड़े बुजुर्गों ने हमेशा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से मना किया है, इसलिए हर मुसलमान इसका ख्याल रखे और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से दूर रहे। यह भी कहा कि खुले में और सडकों व रास्तों पर कुर्बानी बिल्कुल न करें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जानवरों के अवशेष सडकों या नालियों में न डालें, बल्कि नगर निगम व पालिका की गाडियों में ही अवशेषों को डालें। कोई भी ऐसा काम नहीं होना चाहिए, जिससे देश में रहने वाले अन्य धर्मों के लोगों की भावनाएं आहत होती हों। अपील में यह भी कहा कि सडकों और रास्ते पर नमाज पढने पर पाबंदी है, इसलिए मुसलमान ईदगाह और मस्जिदों के परिसर के अंदर ही नमाज पढ़ें।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे