पुतिन पर भड़क गए डोनाल्ड ट्रंप, ये क्या बोलने लगे- ‘वो रात के अंधेरे में…’

New Delhi : यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर पुतिन पर भड़क गए हैं. ट्रंप ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वो सिर्फ अच्छी-अच्छी बातें करते हैं, लेकिन रात के अंधेरे में लोगों पर बम बरसाते हैं.
न्यू जर्सी में फीफा वर्ल्ड कप फाइनल से लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं राष्ट्रपति पुतिन से बहुत निराश हूं. वो बातें अच्छी-अच्छी करते हैं. बोलने में माहिर हैं, लेकिन रात के अंधेरे में लोगों पर बम बरसाते हैं. ये हमें अच्छा नहीं लगता है.
हालांकि बातचीत के दौरान ही यूक्रेन की ओर से रूस के सबसे बड़े एयरबेस पर हमला किया गया, जिसमें कई फाइटर जेट और एयर डिफेंस सिस्टम S-400 तबाह हो गए. इसके बाद से ही पुतिन यूक्रेन के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं और लगातार कीव में लगातार मिसाइलें दाग रहे हैं. इस हमले के बाद ही सीजफायर को लेकर बात आगे नहीं बढ़ पाई.