चिकित्सकों ने सर्वसम्मति से अजय कुमार सिंह को दिया समर्थन

  • सहारनपुर में महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी डा. अजय सिंह का स्वागत करते चिकित्सक।

सहारनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व इंडियन डेंटल एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से सहारनपुर नगर निगम के महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी डा. अजय कुमार सिंह को समर्थन देने का निर्णय लिया गया।

हकीकत नगर स्थित आईएमए भवन में आयोजित आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व इंडियन डेंटल एसोसिएशन की बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष डा. सुभाष सहगल ने कहा कि डा. अजय कुमार सिंह चिकित्सकों का अपना चेहरा है। उनके चुनाव मैदान में उतरने से ऐसा लग रहा है कि जैसे प्रत्येक चिकित्सक महापौर का चुनाव लड़ रहा है। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी डा. अजय कुमार सिंह ने सभी चिकित्सकों को उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का विश्वास दिलाया। बैठक में आईएमए के अध्यक्ष डा. सुभाष सहगल ने डा. अजय कुमार सिंह व चारू सिंघल ने श्रीमती रीटा सिंह का माल्यार्पण कर समर्थन देने की घोषणा की।

इस दौरान डा. मोहन सिंह, डा. मोहन पांडेय, डा. जयपाल चंद, डा. आर. एन. बंसल, डा. रजनीश दहुजा, आईएमए के सचिव डा. अवनीश सिंघल, डा. सौम्य जैन, डा. संजीव मिगलानी, डा. संजीव अग्रवाल, डा. नीरज आर्य, डा. रजनीश सिंघल, डा. महेश ग्रोवर, डा. अनुपम मलिक, डा. पीयूष जैन, डा. सुमित जैन, डा. हिमांशु गुप्ता, डा. पूनम मखीजा, डा. नैना मिगलानी, डा. तुलिका गोयल आदि मौजूद रहे।