अवैध वसूली को लेकर प्रभारी चिकित्सक व स्टाफ नर्स में हुई तू-तू, मैं-मैं
सहारनपुर [24CN] । नानौता विकास खंड के कस्बा बडग़ांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात प्रभारी निरीक्षक व स्टाफ नर्स के बीच डिलीवरी व प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध वसूली को लेकर जमकर तू तू-मैं मैं हो गई। स्टाफ नर्स की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची परंतु तब ग्राम प्रधान ने मामला शांत करा दिया। मिली जानकारी के अनुसार बडग़ांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले वर्ष से स्टाफ नर्स मंजू शर्मा ही प्रसव करा रही है। आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उस समय हंगामा हो गया जब केंद्र पर तैनात प्रभारी निरीक्षक डा. अनुज चौहान क्षेत्र की आशाओं की बैठक ले रहे थे।
डा. अनुज चौहान के मुताबिक आशाओं को किसी भी प्रसव पीडि़त से पैसा न लेने की बात कह रहे थे। इसी बीच प्रसव के लिए तैनात स्टाफ नर्स मंजू शर्मा ने आरोप लगाया कि डा. अनुज जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 500 से 600 रूपए लेने का दबाव बना रहे थे। जब उन्होंने 500 रूपए देने से मना कर दिया तो डा. अनुज चौहान ने उन्हें अपने कार्यालय से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जाने को कहा। उधर डा. अनुज चौहान का कहना है कि एएनएम मंजू शर्मा मना करने के बावजूद भी अवैध वसूली के नाम पर उनके साथ तू तू-मैं मैं से पेश आई। वह मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों से करेंगे। उधर डिप्टी सीएमओ डा. विक्रम सिंह का कहना है कि यदि मामले की शिकायत मिली तो वह जांच कर कार्यवाही करेंगे।
