निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ करें पूर्ण, जनपद की बेहतर रैंकिंग के लिए त्रुटिरहित डाटा फीडिंग जरूरी – सीडीओ
सहारनपुर [24CN]। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में सडकों को छोडकर 50 लाख रूपये से अधिक लागत के अन्तर्गत माह जुलाई तक हुई प्रगति एवं त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत कराये गये निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। निर्माण कार्यों में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अतिरिक्त श्रमिक लगाकर कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाए। उन्होने कहा कि बरसात के कारण जो कार्य अवरूद्ध हुए थे उन्हे अपेक्षित गति लाकर समय से पूर्ण करें।
जनपद में 50 लाख की लागत से ज्यादा के निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिए गठित टीमें निर्धारित समय सीमा के भीतर निरीक्षण कर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। मेडिकल कॉलेज में बन रहे ऑडिटोरियम, स्पोर्टस कॉलेज बेहट, डिग्री कॉलेज रामपुर मनिहारान सहित अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के लिए निरंतर लक्ष्यों को निर्धारित करें। उन्होने कहा कि संबंधित विभाग पोर्टल पर डाटा फीडिंग में कोई भी त्रुटि न करें एवं समयान्तर्गत फीडिंग सुनिश्चित करें। सही और समय से फीडिंग ही जनपद की सही रैंकिंग निर्धारित करती है।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री अमित कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।