जोर-जोर से रो रहा था पीड़ित परिवार, बीच सड़क पर बैठकर DM ने सुनी फरियाद

जोर-जोर से रो रहा था पीड़ित परिवार, बीच सड़क पर बैठकर DM ने सुनी फरियाद

नोएडाः दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने 4 साल से अपनी परेशानी लेकर न्याय को भटक रहे एक पीड़ित परिवार की फरियाद सुनी। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि डीएम व सीडीओ अनिल कुमार ये समस्या किसी कार्यालय या जनसुनवाई केंद्र में नहीं बल्किं बीच सड़क पर बैठकर सुने हैं।

बता दें कि पीड़ित पिछले चार साल से परेशान था। परिवार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा मार्गपुर की एक महिला उसके प्लॉट पर क़ब्ज़ा कर रही है। वह इस बाबत पिछले 4 साल से परेशान चल रहा है। पीड़ित परिवार के पास जब कोई रास्ता नहीं बचा तो

इंसाफ की मांग को लेकर कलेक्टरेट पर धरने पर बैठ गया और जोर-जोर से रोने लगा। मामले की जानकारी पर पहुंचे जिलाधिकारी और सीडीओ भी खुद जमीन पर बैठ गए और पीड़ित की फरियाद सुनी। इसके बाद अधिकारियों ने पीड़ित की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।


विडियों समाचार