डीएम-एसएसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं फरियादें

डीएम-एसएसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं फरियादें
  • सहारनपुर में समाधान दिवस में ग्राम प्रधानों को सम्मानित करते डीएम व एसएसपी।

सहारनपुर [24CN]। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने रामपुर मनिहारान में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना वैक्सीनेशन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तहसील रामपुर मनिहारान में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी आकाश तोमर ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को उनके समाधान करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने का काम करें ताकि शासन की मंशा के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस की सार्थकता सिद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। समाधान दिवस में कुल 27 शिकायतें आई जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीओ, थाना प्रभारी जसवीर सिंह भी मौजूद रहे।

Jamia Tibbia