अवैध शराब एवं तस्करों के विरूद्ध लगाया जाए प्रभावी अंकुश – डीएम

- अवैध शराब की शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नम्बर 14405 पर करें कॉल
- सीमावर्ती स्थानों पर की जाए सघन जांच
सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सायं 6 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध शराब की रोकथाम हेतु बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में अवैध शराब की तस्करी व बिक्री रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होने निर्देश दिए कि कच्ची, जहरीली और बाहर से आने वाली अवैध शराब पर पूर्णतया रोक लगाना सुनिश्चित करें। जिन वाहनों से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है उन वाहन स्वामियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। अवैध तस्करी के दृष्टिगत सीमान्त जिला होने के नाते बहुत ही संवेदनशील है इसलिए निरंतर अभियान चलाकर शराब की अवैध तस्करी रोका जाना सुनिश्चित किया जाए। इसमें रणनीति बनाकर रिकार्ड के अनुसार अवैध शराब का कार्य करने वालों पर निगाह रखी जाए।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि इसके तहत शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी चैकिंग अभियान चलाया जाए। प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाया जाए। सभी अधिकारी निष्ठा से कार्य करें। अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।0
उन्होने जनपदवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि अवैध शराब की बिक्री एवं शराब की दुकानों पर होने वाली अनियमितता से अवगत कराने के लिए सरकार द्वारा जारी किये गये टोल फ्री नम्बर 14405 पर कॉल करें। उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रत्येक सप्ताह में बैठक करने के निर्देश दिए। सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नकली शराब से होने वाले नुकसान के संबंध में गांवों में प्रधानों के साथ बैठक कर उनको अवगत कराया जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात श्री सागर जैन, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, जिला आबकारी अधिकारी श्री रवि शंकर, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।