
डीएम ने सीएम युवा उद्यमी योजना की समीक्षा की

मौके पर एक करोड़ 92 लाख रूपये का ऋण वितरण एवं एक करोड़ 88 लाख का ऋण कराया स्वीकृत
एक सप्ताह में सभी लम्बित आवेदनों के निस्तारण के दिए सख्त निर्देश
योजना के क्रियान्वयन में न बरती जाए लापरवाही – जिलाधिकारी
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीश बसंल ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बैंक अधिक से अधिक ऋण योजनाओं को स्वीकृत कराएं। सभी बैंकों में प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष एक सप्ताह के अंदर ऋण वितरण की कार्रवाई की जाए। अनावश्यक रूप से लोन पत्रावली लम्बित रखने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर 48 आवेदन पत्रों का ऋण वितरण धनराशि एक करोड़ 92 लाख रूपये कराते हुए 47 ऋण आवेदन पत्रों को एक करोड़ 88 लाख की धनराशि स्वीकृत कराई गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट विनोद कुमार मीणा, उपायुक्त उद्योग डॉ. बनवारी लाल सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
