डीएम एवं एसएसपी ने की मेला गुघाल की तैयारियों की समीक्षा

डीएम एवं एसएसपी ने की मेला गुघाल की तैयारियों की समीक्षा
  • सहारनपुर में कलक्ट्रेट सभागार में मेला गुघाल की तैयारियों की समीक्षा करते डीएम व एसएसपी।

सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी आगामी 2 से 27 सितम्बर तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक मेला गुघाल की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम एवं एसएसपी आज कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में मेला गुघाल की तैयारियों तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु समीक्षा कर रहे थे। बैठक में डीएम ने मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे, बिजली, पेयजल, मजबूत बैरिकेटिंग, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि संस्कृति एवं राष्ट्रीयता को बढाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। नगर आयुक्त शिपु गिरी ने बताया कि 02 से 04 सितम्बर तक म्हाडी में मेले का आयोजन किया जाएगा तथा 05 से 27 सितम्बर तक गुघाल मेला आयोजित किया जाएगा।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि सभी विभाग सौंपी गयी जिम्मेदारियों का भली प्रकार से निर्वहन करना सुनिश्चित करें। मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की डयूटी संयुक्त रूप से लगाई जाए। स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु एंबुलेंस एवं चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। मौसम के अनुसार नाले एवं नालियों की साफ-सफाई के साथ ही फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिडक़ाव सुनिश्चित किया जाए। मेला परिसर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए। सुविधाओं एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाए। मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। खाद्य पदार्थों की जांच की जाए एवं प्रसाद के विक्रेताओं को स्वास्थ्य के दृष्टिगत प्रसाद को ढककर रखने के निर्देश दिए।

खाद्य पदार्थ बनाने वाले स्टालों को टीन शेड से सुरक्षित किया जाए तथा एक निश्चित स्थान पर लगाया जाए जिससे अग्नि सुरक्षा व्यवस्था बनाई रखी जा सके। सभी खाद्य दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा हो। यातायात व्यवस्था बेहतर रखी जाए। मेले में लगने वाली दुकानों को उचित स्थानों पर लगवाया जाए। बिजली के तार लटके न हों तथा नियमानुसार विद्युत कनेक्शन दिए जाएं। पीडब्ल्यूडी द्वारा झूलों का तकनीकी परीक्षण करना सुनिश्चित किया जाए तथा कोई भी स्ट्रक्चर बिना अनुमति के न लगाया जाए।

अग्निशमन विभाग को सुरक्षा के तहत प्रयाप्त मात्रा में आकस्मिक स्थिति में अग्निशमन वाहनों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। नगर मजिस्ट्रेट और उपजिलाधिकारी मेला आयोजकों के साथ बैठक करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार एसपी सिटी व्योम बिंदल, नगर मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।