डीएम व एसएसपी ने जिला कारागार में पहुंचकर ली जानकारी

- सहारनपुर में जिला कारागार में बंदियों से जानकारी लेते डीएम व एसएसपी।
सहारनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने आज जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा से दंडित पात्र बंदियों की समय पूर्व रिहाई के सम्बंध में जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा आज जिला कारागार पहुंचे जहां उन्होंने वहां मौजूद आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे पात्र बंदियों के बारे में जानकारी ली ताकि पात्र बंदियों की समय पूर्व रिहाई संभव हो सके।