संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसएसपी ने सुनी समस्याएं, मौके पर दो शिकायतों का हुआ निवारण

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसएसपी ने सुनी समस्याएं, मौके पर दो शिकायतों का हुआ निवारण
  • मंगलवार को आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में २५ फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें से दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।

देवबंद [24CN] :  खंड विकास कार्यालय में आयोजित जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. एस. चनप्पा की मौजूदगी में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील, पुलिस, आपूर्ति विभाग, सिंचाई विभाग, खंड विकास कार्यालय से संबंधित २५ शिकायतें शिकायतकर्ताओं ने अधिकारियों के समक्ष रखीं। जिनमें केवल दो शिकायतें ही मौके पर निस्तारित हो पाई। अन्य शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।

कहा कि जनसमस्याओं के निवारण में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी डा. एस. चनप्पा ने भी पुलिस से संबंधित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराने को स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम राकेश कुमार, तहसीलदार हर्ष चावला, सीओ रजनीश उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी समेत तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढे >>  UP Panchayat Chunav: लखनऊ समेत कई जिलों की आरक्षण लिस्ट जारी (24city.news)


विडियों समाचार