डीएम व एससपी ने किया जनसभा स्थल का निरीक्षण
- सहारनपुर में अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते एसएसपी आकाश तोमर।
सहारनपुर [24CN]। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी आकाश तोमर ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ देहरादून रोड स्थित रिमाउंट डिपो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 फरवरी को होने वाली जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 11 फरवरी को देहरादून रोड स्थित रिमाउंट डिपो के मैदान पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस कारण आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी आकाश तोमर ने रिमाउंट डिपो मैदान का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।