डीएम व एसएसपी ने नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

- सहारनपुर में नामांकन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते डीएम व एसएसपी।
सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने कलक्ट्रेट परिसर में नगर निकाय चुनाव के लिए बनाए गए नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सुरक्षा में तैनात अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए।
गौरतलब है कि जनपद में चल रही निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए कलक्ट्रेट परिसर में सहारनपुर नगर निगम के महापौर व पार्षदों के नामांकन के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। आज तीसरे दिन भी महापौर व पार्षद पद के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्रों की खरीददारी की गई। इस दौरान जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने कलक्ट्रेट परिसर में बनाए गए नामांकन स्थलों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सुरक्षा में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के अलावा कलक्ट्रेट में तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।