डीएम व एसएसपी ने किया कम्पनी बाग का निरीक्षण

डीएम व एसएसपी ने किया कम्पनी बाग का निरीक्षण
  • सहारनपुर में कम्पनी बाग में साफ-सफाई का जायजा लेते डीएम व एसएसपी।

सहारनपुर [24CN] । जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने आज सुबह नेताजी सुभाष चंद्र बोस औद्यानिक प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण कर साफ-सफाई व स्वच्छता का जायजा लिया तथा प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. एस. चन्नपा आज सुबह नवाबगंज के पास स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस औद्योनिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे तथा पूरे परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई व स्वच्छता का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र में सुबह सैर करने जाने वाले नागरिकों से भी साफ-सफाई के प्रति जानकारी ली तथा उन्हें स्वच्छता का महत्व बताते हुए अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।