डीएम एवं एसएसपी ने किया मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण

डीएम एवं एसएसपी ने किया मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण
डीएम श्री मनीष बंसल व एसएसपी श्री आशीष तिवारी निरीक्षण करते हुए

अधिकारी सौंपी गयी जिम्मेदारियों का करें निर्वहन

परम्परागत तरीके एवं मार्ग से निकाला जाए जुलूस

प्रशासन एवं पुलिस की व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट श्री मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी द्वारा मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया।

श्री मनीष बंसल ने कहा कि परम्परागत तरीके से निर्धारित रूट तथा समय पर जुलूस निकाला जाएगा। इसके साथ ही उन्होने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कहा कि संबंधित अधिकारियों की चिन्हित स्थलों पर डयूटी लगाई गयी है। निर्धारित जुलूस मार्गों का भ्रमण हम लोगों द्वारा कर लिया गया है। सभी संबंधित विभागों को भी दायित्वों के सफल निर्वहन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होने कहा कि मोहर्रम जुलूस को पूरी सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होने पारम्परिक तरीके से जुलूस निकालने की अपील की।

डीएम श्री मनीष बंसल व एसएसपी श्री आशीष तिवारी निरीक्षण करते हुए

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी ने कहा कि जुलूस के दौरान पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात रहने के निर्देश दिए गये है। निर्धारित मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी। कांवड मार्गों पर भी इसी प्रकार की व्यवस्थाएं की गयी है। आयोजकों से सम्पर्क कर वार्ता की गयी तथा उन्हे शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया है। इस संबंध में आयोजकों से भरपूर सहयोग मिल रहा है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *