थाना समाधान दिवस में डीएम व एसएसपी ने सुनीं फरियाद

- सहारनपुर में थाना चिलकाना में आयोजित समाधान दिवस में फरियाद सुनते डीएम व एसएसपी।
चिलकाना। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने थाना चिलकाना में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनकर सम्बंधित को उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
थाना चिलकाना में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर सम्बंधित को उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना दिवस में आने वाली समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान सीओ सदर नीरज सिंह के अलावा थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय, थाने में तैनात उपनिरीक्षक व राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।