डीएम व एसएसपी ने सुनीं सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियाद
- सहारनपुर में बेहट तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं सुनते डीएम व एसएसपी।
बेहट। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याएं सुनकर 155 शिकायतों में से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। साथ ही उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित समाधान करने के दिशा-निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा आज बेहट तहसील दिवस में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। फरियाद सुनने के बाद जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों को सम्बंधित अधिकारी गम्भीरता से लेकर उनका मौके पर जाकर निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 155 शिकायतें दर्ज कराई गई जिनमें से मात्र 6 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण कराया गया।
इस अवसर पर एसडीएम दीपक कुमार, तहसीलदार प्रकाश सिह, सीओ रूचि गुप्ता, नायब तहसीलदार अनिल कुमार, संजय सिंह सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इसी दौरान जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने तहसील परिसर में पेयजल वाटर कूलर का भी फीता काटकर उद्घाटन किया।