डीएम व एसएसपी ने किया मतगणना केंद्रों का निरीक्षण दिए दिशा-निर्देश

- सहारनपुर में मतगणना केंद्र के निरीक्षण के दौरान दिशा-निर्देश देते डीएम।
सहारनपुर [24CN] । जनपद में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने रामपुर मनिहारान, सरसावा, नकुड़, नानौता, पुवांरका व बलियाखेड़ी विकास खंडों की मतगणना के लिए बनाए गए मतगणना केंद्रों का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए। उधर जनपद के कई मतगणना केंद्रों पर जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अनेक लोगों को एम्बुलेंस बुलाकर उपचार के लिए कोविड सैंटर भेजा गया।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने स्थानीय जेवी जैन इंटर कालेज में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया तथा मतगणना में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना निष्पक्ष व पारदर्शितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी व एसएसपी ने सरसावा के डीसी इंटर कालेज में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सरसावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. राजेश शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मतगणना केंद्र पर आने वाले लोगों की जांच की जिसमें तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान थाना सरसावा प्रभारी प्रवीण कुमार, थाना चिलकाना प्रभारी बललू वर्मा भी मौजूद रहे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने नकुड़ के किशोरीलाल गांधी स्मारक इंटर कालेज में मतगणना स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान नकुड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. अमन गोपाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई कोरोना जांच में एक महिला पुलिसकर्मी समेत 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से कोविड सैंटर भेजा गया। इस दौरान नकुड़ कोतवाली प्रभारी किरण पाल सिंह मौजूद रहे।
एसडीएम नकुड़ हिमांशु नागपाल की देखरेख में गंगोह पहुंचकर मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी भानूप्रताप सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. रोहित वालिया, एडीओ पंचायत विक्रांत त्यागी भी मौजूद रहे। कस्बा बेहट में साढौली कदीम ब्लाक के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सम्पन्न कराई गई।
इस दौरान एसडीएम दीप्तिदेव यादव, सीओ रामशरण, बेहट कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा, मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी अमरदीप लाल भी मौजूद रहे। इसके बाद जिलाधिकारी व एसएसपी ने नानौता के रामकृष्ण इंटर कालेज में बनाए गए मतगणना केंद्र व रामपुर मनिहारान के गोचर महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।