डीएम व एसएसपी ने किया पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण

डीएम व एसएसपी ने किया पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण
  • सहारनपुर में मोहंड चौकी का निरीक्षण करते डीएम व एसएसपी।

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निर्विघ्न व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने उत्तराखंड की सीमा पर पडऩे वाली थाना बिहारीगढ़ की मोहंड चौकी का निरीक्षण किया तथा चौकी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

गौरतलब है कि आगामी 14 फरवरी को जनपद सहारनपुर की सभी सातों विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराले के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी आकोश तोमर ने अंतर्राज्यीय सीमा पर पडऩे वाली थाना बिहारीगढ़ की मोहंड चौकी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी आकाश तोमर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए बैरियर पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को अवैध शराब व अवैध धनराशि आदि की रोकथाम के साथ-साथ सतर्कता से ड्यूटी करने के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए।