डीएम एवं एसएसपी ने अवैध खनन रोकने के दृष्टिगत तहसील नकुड़ के टाबर गांव का किया औचक निरीक्षण

डीएम एवं एसएसपी ने अवैध खनन रोकने के दृष्टिगत तहसील नकुड़ के टाबर गांव का किया औचक निरीक्षण
  • सहारनपुर में खनन के दृष्टिगत गांव टाबर में औचक निरीक्षण करते डीएम व एसएसपी।

सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने तहसील नकुड़ के टाबर गांव का खनन के दृष्टिगत औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के प्रभारी एवं जनपद के टाबर गांव के मध्य रास्ते जिसका उपयोग अवैध खनन में होता था, उस मार्ग से अवैध खनन रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपायों को देखा।

उन्होने एसएसपी के साथ इस संबंध में विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी श्री बंसल ने निर्देश देते हुए कहा कि दूसरे प्रदेश के खननकर्ता इस मार्ग का प्रयोग न करें। इस संबंध में सभी व्यवस्थाएं ठीक कर ली जाएं। इसके तहत उन्होने मार्ग में की गई सुरक्षा व्यवस्था गड्ढे एवं लोहे के खम्भों को भी देखा। उन्होने सख्त लहजे में कहा कि इस मार्ग का उपयोग अवैध खनन के लिए करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निरंतर निगरानी रखने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन में संलिप्त वाहन सीज करते हुए वाहन मालिकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि पभारी से युमना की पटरी को होते हुए तथा पभारी से मंधौर की तरफ से यूपी की सीमा में आने वाले दोनो रास्तों को गहरे गड्ढे खुदवाकर पहले ही बन्द करवा दिया गया। इसके पूर्व भी जिलाधिकारी द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गये थे। उन्होंने खनन क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी के साथ पीएसी भी तैनात कराई है। इस अवसर पर एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, तहसीलदार नकुड़ जसमेन्द्र, संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।


विडियों समाचार