जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीएलआरसी एवं डीसीसी की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीएलआरसी एवं डीसीसी की बैठक सम्पन्न

बैठक से अनुपस्थित बैंकों के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटरों को कारण बताओ नोटिस जारी
डीएम ने सभी पैरामीटर में कमी पाए जाने पर एसबीआई को लगाई फटकार
बैंक शासकीय योजनाओं में ऋण देने में दिलचस्पी दिखाएं – जिलाधिकारी
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति के लिए आमजन को किया जाए जागरूक
लोन संबंधी पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से न रखा जाए लम्बित

सहारनपुर 12 दिसम्बर 2024 (सू0वि0)।  जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए नाबार्ड द्वारा बनाई गयी संभाव्यता युक्त ऋण योजना (पीएलपी) जारी करते हुए 16181.06 करोड़ रुपए के ऋण प्रवाह के आकलन का अनुमोदन एवं विमोचन किया। डीडीएम नाबार्ड साद बिन अफरोज ने बताया कि नाबार्ड द्वारा जिले की संभाव्यता युक्ता ऋण योजना (पीएलपी) का निर्माण हर वर्ष इस आशय से किया जाता है कि जिले में प्राथमिकता क्षेत्र के सभी  क्षेत्रों में ऋण की कोई कमी ना हो और समस्त क्षेत्रों को सुचारु मात्रा में बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध हो सके।

डीएम ने जनपद के ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशियो) 70.5 होने पर प्रशंसा करते हुए और अधिक बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने कम सीडी रेशियो वाले बैंकों पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडी रेशियो बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने जनपद में भारतीय स्टेट बैंक के सभी पैरामीटर में कमी पाए जाने पर फटकार लगाते हुए उच्चाधिकारियों को डीओ लेटर लिखने की बात कही। उन्होंने निर्देशित किया कि बैंक शासकीय योजनाओं में ऋण देने में दिलचस्पी दिखाएं। उन्होने निर्देश दिए कि आगामी बैठक में डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर ही उपस्थित होना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी बैंक के प्रतिनिधि पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में आएं। उन्होने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि सभी लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी बैंक सकारात्मकता से कार्य कर परिणाम देने वाले बनें। सीडी रेशियो को बढाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर 10 दिन के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों द्वारा दिये गये छोटे-छोटे ऋण से ही आमजन की आर्थिक समृद्धि आएगी जिससे हम अपने आर्थिक उन्नति के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शासन की मंशा के अनुरूप लाभार्थियों को दिलाना सुनिश्चित करें। बैंक लक्ष्य निर्धारित कर कार्यों को करना सुनिश्चित करे। उन्होने एलडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से आमजन को जागरूक कर योजनाओं का लाभ बताते हुए आच्छादित किया जाए। सरकार की योजनाओं से लाभ पाकर आत्मनिर्भर बन रहे व्यक्तियों के बारे में अन्य को भी बताया जाए। उन्होने बैंक प्रतिनिधियों से योजनाओं के लिए दिये गये आवेदनों में स्वीकृति के उपरांत कम ऋण वितरण पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने सख्त निर्देश दिए कि लोन संबंधी पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाए।

श्री मनीष बंसल ने एनआरएलएम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को दिए जाने वाले लोन संबंधी पत्रावलियों के समय से निस्तारण के लिए रोस्टर बनाकर फील्ड ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि मत्स्य पालन से संबंधी समाज से प्रत्येक सप्ताह बैठक कर विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, आरबीआई प्रतिनिधि श्री जगजीत सिंह कालरा, एलडीएम श्री प्रवीण जमुआर सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं सबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार