सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को दिवाली का तोहफा, केंद्र सरकार ने बढ़ाया DA
सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह बढ़ा हुआ DA 1 जुलाई से प्रभावी होगा। यूं कहें कि सरकार ने दिवाली से पहले लाखों कर्मचारियों को तोहफा दिया है। अमूमन देखा जाता है कि सरकार फेस्टिवल सीजन के आस-पास महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करती है। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा।
इससे पहले कब बढ़ा था DA
सरकार ने अब से पहले 1 जनवरी, 2025 से महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 2% की बढ़ोतरी की थी, जिससे लगभग 1.15 करोड़ केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी को फायदा मिला था। इस बढ़ोतरी के बाद, महंगाई भत्ता, बेसिक सैलरी के 53% से बढ़कर 55% हो गया था।
