मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की मण्डलीय बैठक
सहारनपुर । मंडलायुक्त डॉक्टर रूपेश कुमार की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गयी। मंडलायुक्त द्वारा तीनों जनपदों की जिला उद्योग बन्धु में विचाराधीन प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गयी।
आरएम, यूपीसीडा, मेरठ द्वारा बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र, पिलखनी में दुकानों के भूखण्डों के आवंटन हेतु ई-ऑकन के संबंध में मुख्यालय स्तर पर कार्यवाही प्रक्रिया है, जो आगामी माह में विज्ञापन में शामिल कर प्रकाशित किया जा सकता है, जिस पर मंडलायुक्त द्वारा मुख्यालय से अनुश्रवण किये जाने के निर्देश दिये गये। अधिशाषी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-3, लोनिवि द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र, पिलखनी मार्ग से सरसावा मार्ग (पुराना एन0एच0-73) तक 0.250 किमी0 लम्बाई का कार्य पूर्ण करा दिया गया है, अवशेष 0.350 कि0मी0 है, जिसकी अपेक्षित धनराशि रू0 42.00 लाख है। औद्योगिक संगठनों/उद्यमियों द्वारा इस कार्य के संबंध में मा0 मंत्री जी एवं विधायक जी से वार्ता करने का आवासन दिया गया है।
विद्युत पोल को शिफ्ट करने के संबंध में पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारी को आगामी बैठक में बुलाये जाने के निर्देश दिये गये। औद्योगिक क्षेत्र, पिलखनी, सहारनपुर में शटडाऊन की समस्या का निस्तारण होने पर औद्योगिक संगठनों द्वारा समिति का धन्यवाद किया गया। जनपद शामली में शामली विजय चौक से औद्योगिक आस्थान तक 4 कि0मी0 सड़क के चौड़ीकरण व डिवाईडर पर लाईटें लगाने के कार्य के संबंध में अनुश्रवण पत्र मंडलायुक्त की ओर से शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। शामली औद्योगिक आस्थान से पूर्वी यमुना नहर तक 03 कि0मी0 नाले की सीवर पाईप लाईन के स्थान पर नई पाईप लाईन बनाने के संबंधित सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया कि नाला निर्माण हेतु रू0 30.00 लाख का स्टीमेट तैयार कर डी0आर0डी0ए0 को दिया गया है, परन्तु धनराशि आवंटित नहीं हुई है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्य हेतु रिवाईज्ड स्टीमेट तैयार कर उक्त कार्य हेतु आर0ई0डी0 विभाग को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित करने के निर्देश दिये गये हैं। उपायुक्त, राज्य कर द्वारा अवगत करा गया कि जनपद शामली में राज्य व्यापार कर विभाग द्वारा एसजीएसटी विभाग के अधिकार तथा नियमों के तहत ही कार्यवाही की जाती है।
मंडलायुक्त द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश दिये गये कि मण्डल के जनपदों के निवेश मित्र पोर्टल पर निर्धारित समय सीमा के उपरान्त लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जाये तथा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अन्तर्गत चयनित निवेशकों की परियोजनाओं को शीघ्रता से संचालित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अन्जू रानी, उपायुक्त उद्योग-सहारनपुर श्री सचिन जैन, एसीआई-मुजफ्फरनगर श्री आशीष कुमार, आईआईए से श्री सतीश अरोडा-मण्डलीय अध्यक्ष, श्री अनुपम गुप्ता, महासचिव-लघु उद्योग भारती, श्री रविन्द्र मिगलानी, अध्यक्ष-सीआईएस, श्री सजीव शर्मा अध्यक्ष-आईआईबीए, श्री शीतल टण्डन, जिला अध्यक्ष-उद्योग व्यापार मण्डल तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
