मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की मंडलीय बैठक

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की मंडलीय बैठक
  • सहारनपुर में सर्किट हाऊस में समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते मंडलायुक्त अटल कुमार राय।

सहारनपुर। मंडलायुक्त  अटल कुमार राय ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता एवं संवेदनशीलता के साथ निस्तारण किया जाए। मंडलायुक्त श्री राय आज सर्किट हाउस सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में मंडलायुक्त द्वारा तीनों जनपदों की जिला उद्योग बन्धु में विचाराधीन प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गयी। पिलखनी इण्डसट्री एरिया के एप्रोच रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने का अनुरोध उद्यमियों द्वारा किया गया। जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि यथाशीघ्र स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं जिससे न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी बल्कि उद्यमियों को कार्य करने में सहजता होगी।

अटल कुमार राय ने निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों में अचानक विद्युत शटडाउन लेने से पूर्व संबंधित को अवगत कराया जाए। यदि बिना किसी पूर्व सूचना के शटडाउन लिया जाता है तो संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। जो प्रकरण निदेशालय स्तर पर लम्बित है उनके संबंध में भेजे गये पत्रों की प्रति उपलब्ध कराकर अवगत कराया जाए। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि मण्डल के जनपदों के निवेश मित्र पोर्टल पर निर्धारित समय सीमा के उपरान्त प्रकरण लम्बित न रहे। समय सीमा के अंदर ही प्रकरणों का निस्तारण किया जाए।

मण्डलीय बैठक में पिलखनी क्षेत्र में नाला निर्माण के संबंध में अवगत कराया गया कि कार्य प्रगति पर है यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा तथा यूपीसीडा मेरठ को संबंधित क्षेत्र में 04 दुकानें स्थापित करने के संबंध में कहा गया कि इसको अगली बिड में पूर्ण करवा लिया जाएगा। मुख्य सडक़ को डबल चैडीकरण किए जाने के संदर्भ में अवगत कराया कि यह कार्य 70 प्रतिशत से अधिक हो चुका है जून माह में पूर्ण करा लिया जाएगा।

बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अन्जू रानी, उपायुक्त उद्योग  वी. के. कौशल, उपायुक्त उद्योग मुजफ्फरनगर एवं शामली श्रीमती जस्मिन, आईआईए से अनूप खन्ना, लघु उद्योग भारती अनुपम गुप्ता, सीआईएस से रविन्द्र मिगलानी, बलजीत सिंह चावला, सुषमा बजाज तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।