माटीकला योजना के अंन्तर्गत मण्डल स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड सहारनपुर के तत्वाधान मंे उत्तर प्रदेश माटीकला योजना के अंन्तर्गत मण्डल स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमंे मण्डल के जनपद- सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली के माटीकला से जुडे कारीगर/शिल्पियों द्वारा अपने उत्पाद सहित प्रतिभाग किया गया। पुरस्कार का चयन उनके उत्पादो के आधार पर तीन फाईन आर्टस के विषेशज्ञो द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार का चयन किया गया।

उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री दीपक चन्द्र पन्त ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि इस अवसर पर माटीकला योजना के अंन्तर्गत एक लघु प्रदर्शनी का आयोजन परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय में किया गया जिसमें मण्डल के माटीकला से जुडे कारीगरों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार ने लघु प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता में सुश्री गरीमा नेगी (एम0एफ0ए0), श्री तरूण भारती (बी0एफ0ए0), श्री इकरार  (बी0एफ0ए0) द्वारा भाग लेने वाले प्रतियोगियो के माॅडलो का मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार निर्धारित किये गये।

इस मौके पर जिला ग्रामोद्येाग अधिकारी मुजफ्फरनगर श्री राजवीर ंिसह बालियान, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी शामली श्री प्रदीप कुमार, श्री जुगल किशोर, श्री टी0पी0 सिंह, श्री नरेश कुमार, श्री राजेन्द्र मिश्रा, श्री अभिशेक अलेरिया, श्री सौरभ प्रजापति, श्री धीरेन्द्र कुमार, श्री राहुल कुमार, श्रीमती अर्चना कश्यप इत्यादि उपस्थित रहे।