मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम. ने मण्डल की नई औद्योगिक इकाईयों को एम0एस0एम0ई0 नीति-2017 के अन्तर्गत निवेश आधारित अनुमन्य सुविधाएं प्रदान कराये जाने के संबंध में समीक्षा बैठक की
- संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
सहारनपुर [24CN]। मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सभाकक्ष में मण्डल सहारनपुर में स्थापित नई औद्योगिक इकाईयों को एम0एस0एम0ई0 नीति-2017 के अन्तर्गत निवेश आधारित अनुमन्य सुविधाएं प्रदान कराये जाने हेतु बैठक आहूत की गयी।
बैठक में सहारनपुर की 06, मुजफ्फरनगर की 03 एवं शामली की 01 कुल दस इकाईयों को पात्रता के आधार पर प्राथमिक स्वीकृति (लेटर आफ कम्फर्ट) जारी किये जाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में लेटर ऑफ कम्फर्ट प्राप्त इकाईयों के वित्तीय मांग संबंधी प्रस्तावों पर संबंधित अपर जिलाधिकारी, उपायुक्त उ़द्योग, अग्रणी जिला प्रबन्धक व उपायुक्त-जीएसटी द्वारा संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन कराते हुए एक सप्ताह में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, उप जिलाधिकारी, कैराना, जिला अग्रणी प्रबन्धक, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, उपायुक्त उद्योग-सहारनपुर, मुजफ्फरनगर ,शामली, ज्वाइंट कमिशनर-जीएसटी, ए व बी, सहारनपुर, सहायक महानिदेशक, निबन्धन, यूपीकॉन से नामित सीए आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।