सिक्स लेन पुलों व दाल मण्डी पुल का कार्य जल्दी शुरु करें: मंडलायुक्त

सिक्स लेन पुलों व दाल मण्डी पुल का कार्य जल्दी शुरु करें: मंडलायुक्त
  • सहारनपुर में सहारनपुर स्मार्ट सिटी बोर्ड (एसएससीएल) की बैठक को सम्बोधित करते चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम.।

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ. लोकेश एम ने पांवधोई पर बनाये जाने वाले सिक्स लेन दो पुलों एवं दालमण्डी पुल का निर्माण कार्य जल्दी शुरु करने तथा निर्माणाधीन राकेश सिनेमा पुल का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए है। प्रभुजी की रसोई के निर्माण कार्य में विलंब के लिए सम्बंधित कार्यदायी संस्था से 32 हजार रुपये रिकवरी (एल डी) के निर्देश भी दिए गए।

सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि. (एसएससीएल) बोर्ड ऑफ डारेक्टर्स की बैठक सोमवार को सर्किट हाउस में चेयरमैन डॉ.लोकेश एम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के भुगतान तथा नयी-पुरानी परियोजनाओं पर मंडलायुक्त ने बोर्ड ऑफ डारेक्टर्स विशेषकर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष प्राधिकरण आशीष कुमार व स्मार्ट सिटी की सीईओध्नगरायुक्त गजल भारद्वाज के साथ विचार विमर्श कर निर्णय लिया। इस दौरान मानकमऊ में इलेक्ट्रिक बस रिचार्जिंग स्टेशन को स्वीकृति देने के साथ ही प्राथमिक स्कूलों में फर्नीचर खरीद व दिव्यांग शौचालयों सहित नव निर्माण कार्यो को स्वीकृति दी गयी।

बैठक में चर्चा के दौरान स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने पांवधोई पर जोगियान पुल और पुल खुमरान के बीच पार्किंग के लिए बनने वाले दो सिक्स लेन पुलों तथा दालमण्डी पुल का निर्माण जल्दी शुरु करने और राकेश सिनेमा पुल का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि प्रभुजी की रसोई का निर्माण कार्य वह स्वयं खड़ा होकर जल्दी पूरा कराएं। उन्होंने निर्माण में विलंब के लिए कार्यदायी संस्था से 32 हजार रुपये की रिकवरी (एलडी) के भी निर्देश दिए। स्मार्ट रोड के कार्यो में देरी पर भी कार्यदायी संस्थाओं से सवाल जवाब किये गए।

उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि वे अपना-अपना कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूरा करें ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके। उन्होंने विद्युत विभाग के अंडर ग्राउण्ड केबलिंग कार्य में विलंब पर भी नाराजगी जतायी और कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने विद्युत विभाग को जीपीओ रोड का कार्य प्राथमिकता के साथ करने पर बल दिया। बैठक में उक्त अधिकारियों के अलावा टाउन प्लानर मेरठ कृष्ण मोहन, विद्युत चीफ ए के आत्रे, स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी सी पी सिंह, मुख्य वित्त अधिकारी इंद्रेश, कंपनी सचिव शंकर तायल, अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक विकास त्यागी व सीएंडडीएस के रवि प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे। बैठक का संचालन सीईओ/ नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने किया।


विडियों समाचार