लम्बित ऋण आवेदन पत्रों को एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से करें निस्तारित – मण्डलायुक्त

लम्बित ऋण आवेदन पत्रों को एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से करें निस्तारित – मण्डलायुक्त

सहारनपुर । मंडलायुक्त डॉक्टर रूपेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत स्वीकृत एवं वितरण हेतु बैकों में योजना के लम्बित आवेदन पत्रों की अद्यतन प्रगति की सहारनपुर मण्डल के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबन्धकों तथा जनपदों के जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धकों के अतिरिक्त संयुक्त आयुक्त उद्योग, सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर, जनपदों के उपायुक्त उद्योग के साथ गहन समीक्षा बैठक की गयी।

संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अन्जू रानी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा) योजना प्रदेश के प्रत्येक जनपद में संचालित है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा) योजना के अन्तर्गत सहारनपुर मण्डल का लक्ष्य 7400 युवाओं को स्वरोजगार दिये जाने हेतु ऋण दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित है, किन्तु जनपद सहारनपुर में 3000 लक्ष्य के सापेक्ष 4562 प्रेषित आवेदनों में से कुल 1516 युवाओं का ऋण स्वीकृत एवं 1402 युवाओं का ऋण वितरित किये गये।

जनपद मुजफ्फरनगर में 2700 लक्ष्य के सापेक्ष 3528 प्रेषित आवेदनों में से कुल 937 आवेदन स्वीकृत एवं 979 युवाओं के ऋण वितरित एवं जनपद शामली में 1700 लक्ष्य के सापेक्ष 1841 प्रेषित आवेदनों में से 470 आवेदन स्वीकृत तथा 466 युवाओं के ऋण वितरित किये गये है। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेा स्तर पर जारी रैंकिंग दिनांक 21-11-2025 में जनपद सहारनपुर की 49, मुजफ्फरनगर की 68 तथा शामली की 75 पर प्रदर्शित हो रही है, जिसके कारण मण्डल की प्रगति प्रदेश में असंतोषजनक स्थिति में प्रदर्शित होने पर आयुक्त द्वारा रोष प्रकट करते हुए उपस्थित भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बडौदा, केनरा बैंक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, इण्डियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, एच0डी0एफ0सी0 बैंक एवं प्रथमा बैंक आदि बैंकों को वितरण हेतु लम्बित ऋण आवेदन पत्रों को 29-11-2025 तक अनिवार्य रूप से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये तथा ऋण स्वीकृति हेतु लम्बित आवेदन पत्रों को ऋण स्वीकृति के उपरान्त वितरित कर आवंटित लक्ष्य को पूरा किये जाने तथा उद्योग विभाग के अधिकारियों को संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित कर आवंटित लक्ष्य को पूर्ण किये जाने के निर्देा दिये गये।

बैंक शाखाओं द्वारा उक्त योजना के आवेदन पत्रों में अनावयक आपत्तियां लगाकर आवेदन पत्र निरस्त नहीं किये जाने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में बैंक आफ बडौदा, बैंक आफ इण्डिया तथा केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धकों की अनुपस्थित पर मंडलायुक्त द्वारा रोष व्यक्त करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये।


Leave a Reply