मण्डलायुक्त ने की मूल्य समर्थन योजना वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत गेहूँ खरीद की समीक्षा

- सहारनपुर में समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते मंडलायुक्त अटल कुमार राय।
सहारनपुर। मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि गेहूं बेचने वाले किसानों का भुगतान 48 घंटें के अंदर कराना सुनिश्चित करें। साथ ही गेहूं खरीद में प्रगत लाते हुए लक्ष्य को हासिल किया। मंडलायुक्त श्री राय आज अपने कार्यालय कक्ष में मूल्य समर्थन योजना वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत गेहूं खरीद की समीक्षा कर रहे थे। श्री राय समीक्षा के दौरान पाया गया कि सम्भाग में 98.500 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष अद्यतन 19 कृषकों से 84.835 मीट्रिक टन खरीद हुई है। जिसके सापेक्ष 05 कृषको का भुगतान उनके बैंक खाते में कराया जा चुका है।
अवगत कराया गया कि सम्भाग में 181 गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित है एवं समस्त क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद सम्बन्धी समस्त व्यवस्थायें पूर्ण हैं। मण्डलायुक्त द्वारा गेहूं खरीद में प्रगति लाये जाने हेतु निर्देश दिए कि समस्त मण्डल में स्थापित समस्त स्थाई गेहूं क्रय केन्द्रों को सचलध्मोबाईल क्रय केन्द्र कर दिया जाये तथा क्रय केन्द्रों पर गेहूं बेचने वाले कृषकों का प्रत्येक दशा में 48 घंटे के अन्दर भुगतान सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त अपर जिलाधिकारी व जिला खरीद अधिकारी प्रत्येक क्रय केन्द्र का शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर निरीक्षण कराकर निरीक्षण आख्या प्रेषित करें। मंडलायुक्त ने कहा कि कृषकों द्वारा गेहूं की कटाई प्रारम्भ की जा चुकी है। अत: सम्बन्धित क्रय एजेंसी के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी सम्भाग के जनपदों में अधिक प्रयास करके स्वीकृत शत-प्रतिशत गेहूं क्रय केन्द्रों पर तीन दिन के अंदर गेहूं की खरीद प्रारम्भ करायें।
उन्होंने निर्देश दिए कि क्रय केन्द्रवार दैनिक व साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर समस्त जिलाधिकारी द्वारा साप्ताहिक एवं अपर जिलाधिकारी व जिला खरीद अधिकारी द्वारा दैनिक रूप से गेहूं क्रय की समीक्षा की जाये। समस्त स्थाई गेहूँ कय केन्द्र मोबाईल क्रय केन्द्रों के माध्यम से भी गेहूं क्रय करेंगें। मंडलायुक्त ने जनपदों में गेहूं के अवैध संचरण को रोकने हेतु गठित समिति सक्रिय होकर प्रतिदिन प्रवर्तन कार्य कर यह सुनिश्चित करे कि गेहूँ का अवैध संचरण न हो तथा व्यापारियों द्वारा अवैध भण्डारण न किया जाये।
समीक्षा बैठक में संतोष कुमार राय सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, श्रीकृष्ण सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी गेहूं खरीद, समस्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त सहायक निबन्धक सहकारिता तथा क्रय एजेन्सियों के मण्डलीय एवं जिला प्रभारी उपस्थित रहें।।