मण्डलायुक्त ने टीकाकरण के लिए छात्रों को जागरूक किया

सहारनपुर [24CN]। मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम. द्वारा रेनबो स्कूल बसन्त विहार एवं गुरू नानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज पंहुचकर 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों के टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति देखी गयी। उन्होने छात्र एवं छात्राओं को टीकाकरण के लिए जागरूक किया।
श्री लोकेश एम0 ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाए कि वे अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों का कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करावाएं। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी नियमित रूप से समीक्षा कर प्रतिदिन आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
ज्ञातव्य है कि सराकर द्वारा कोरोना से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों का टीकाकरण कराया जा रहा है। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में ही टीकाकरण कराया जा रहा है