मण्डलीय और जिलास्तरीय अधिकारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं – मण्डलायुक्त

सहारनपुर [24CN] । मण्डलायुक्त श्री ए0वी0 राजमौलि ने समस्त मण्डल एवं जिला स्तरीय अधिकारियों तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोविड-19 के मददेनजर कोविड प्रोटोकाॅल के अनुपालन के लिए लोगो द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पर्याप्त दूरी बनाये रखना, मास्क पहनना, सैनेटाईजर के प्रयोग आदि का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि बढते हुए कोविड-19 संक्रमण केसो के दृष्टिगत समस्त संबंधित विभागो के अधिकारी अपने-अपने विभागीय/पदेन दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने कार्यक्षेत्र मे कोविड प्रोटोकॅाल के अनुपालन हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

श्री ए0वी0 राजमौलि ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि पब्लिक एड्ररेस सिस्टम द्वारा कोविड प्रोटोकाॅल के अनुपालन की आवश्यकता के बारे में आमजन को जागरुक किया जाये। वर्तमान में बढ रहें पाजिटिव केसो के संबंध में सूचना दी जाये। उन्होने कहा कि आम जनता को जागरुक करने के उपरान्त भी यदि किसी स्तर पर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन नही किया जाता है तो प्रशासन या सम्बन्धित विभाग की टीम द्वारा सम्बन्धित व्यक्ति या व्यक्तियों को कोविड प्रोटोकाॅल के अनुपालन के लि शासन के निर्देशो के संबंध में भी अवगत कराया जाये। इसके उपरान्त भी अगर किसी स्तर पर कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन नही किया जाता है तो महामारी अधिनियम के अंर्तगत विधिक प्रावधानो से संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। मौके पर गये अधिकारी द्वारा अपने पर्यवेक्षणीय अधिकारी के संज्ञान में उक्त तथ्यों को लाया जायेगा। उन्होने कहा कि पर्यवेक्षणीय अधिकारी द्वारा प्रकरण में वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए तथा शासन द्वारा प्राप्त निर्देशो के क्रम में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

मण्डलायुक्त ने कहा कि किसी भी स्थिति में किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा किसी के साथ भी अभद्र व्यवहार या र्दुव्यवहार न किया जाये तथा सम्बन्धित की बात सुनते हुए कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि एक पक्षीय कार्यवाही न की जाये। उन्होने कहा आवश्यकतानुसार बार-बार अवगत कराने पर भी तथा पब्लिक एड्ररेस सिस्टम द्वारा अनुरोध के उपरान्त भी कोविड प्रोटोकाॅल के जानबूझकर उल्लंघन की स्थिति पायी जाती है तो उसकी वीडियोग्राफी करके संबंधित को उक्त साक्ष्य सहित सचेत करते हुए सूचित कराया जाये। इस संबंध में जगह-जगह पर व्यापार संगठन, व्यापार मण्डल एवं नागरिक सुरक्षा के लोगो से वार्ता करते हुए इन लोगो से भी व्यापक प्र्रचार-प्रसार कराया जाये। जो भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी ट्रेफिक व्यवस्था में लगे हुए है उनके द्वारा कोविड प्रोटोकाॅल का स्वयं पालन करते हुए जनता को भी जागरुक किया जायेगा।

श्री ए0वी0 राजमौलि ने कहा कि आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों के मददेनगर बाजारों, दुकानो, रेलवे स्टेशनो तथा बस अडडो में ज्यादा संख्या में जनता के आवागमन की प्रबल संभावना है, जिससे कोविड प्रोटोकाॅल के उल्लंघन तथा कोविड पाॅजिटिव केसो के बढने की संभावना बढती है। उन्होने कहा कि तथ्यों के मददेनजर दिये गये निर्देशो का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।