जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक

सहारनपुर, दिनांक 19 नवंबर, 2024 (सू0वि0)। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई।

जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा में उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योगबंधुओं से जुडे कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें।

जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के उपरान्त लम्बित प्रकरणों को निस्तारण किये जाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये। उन्होने जिला पंचायत से संबंधित प्रकरणांे को बोर्ड बैठक में प्रस्तुत कर प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर स्वीकृत कराते हुए अग्रेत्तर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र, पिलखनी में रिक्त भूखण्डों एवं बन्द पडी इकाईयों के संयुक्त सत्यापन के लिए एसडीएम, सदर की अध्यक्षता में कमेटी गठित करते हुए आरएम, यूपीसीडा, मेरठ को अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये। दिल्ली रोड फोरलेन बाईपास तक के क्षेत्र को थाना सदर बाजार के अन्तर्गत किये जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा अवगत कराया गया कि संबंधित प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया गया है। एसपी, यातायात को दिल्ली रोड पर आयुक्त कार्यालय से लेकर औद्योगिक आस्थान क्षेत्र तक अतिक्रमण हटाये जाने के लिए प्रतिदिन कार्यवाही की जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, एस पी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, डीसी डीआईसी वीके कौशल, आईआईए से श्री अनुप खन्ना, लघु उद्योग भारती से श्री अनुपल गुप्ता, व सीएसआई से अध्यक्ष श्री रविन्द्र मिगलानी, श्री मनजीत अरोडा, अध्यक्ष-हौजरी एसोसिएशन, श्री संजीव शर्मा-अध्यक्ष, आईआईबीए एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार