जिला उद्योग बंधु की बैठक: निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करें निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरण: जिलाधिकार

- सहारनपुर में जिला उद्योग बंधु की बैठक को सम्बोधित करते जिलाधिकारी।
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी श्री बंसल आज कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। श्री बंसल ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी अधिकारी ईज ऑफ डूईंग बिजनेस को आधार बनाते हुए कार्य करें। विद्युत विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन के लिए मार्गदर्शन कर सुपरविजन करें। कार्यों को सकारात्मकता से किया जाए जिससे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न आए। उन्होने कहा कि विद्युत विभाग में सूचीबद्ध ठेकेदारों की एक वर्कशॉप आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जाए तथा उनका संवेदीकरण किया जाए। इस वर्कशॉप में उद्योगबंधुओं की संस्थाओं के पदाधिकारी भी रहें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योगबंधुओं से जुडे कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, डीसी डीआईसी वीके कौशल, श्री प्रमोद सड़ाना, रविन्द्र मिगलानी अन्य उद्यमीगण एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।