जिला व्यापार मण्डल द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर शहीदों को नमन
- सहारनपुर में गांधी प्रतिमा के समक्ष देशभक्ति की शपथ लेते व्यापारी।
सहारनपुर। उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई द्वारा 9 अगस्त को भारत छोड़ों आंदोलन की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर की एक विशेष कार्यक्रम स्थानीय गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष आयोजित किया गया जिसमें देश की आजादी के शहीदों को नमन किया गया जिसमें व्यापारियों द्वारा देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले महान क्रान्तिकारियों को नमन करते हुए जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि आज से 83 वर्ष से 9 अगस्त 1942 के अंतर्गत देश के स्वाभिमान को जागृत करते हुए हम सबने मिलकर विदेशी शासकों के विरूद्ध भारत की आवाज बुलन्द की थी, इसे साकार करने के लिए एकजुट होकर इस संघर्ष में शामिल हुए और हमने आजादी हासिल करके ही दम लिया।
श्री टण्डन ने कहा कि आज एक बार फिर संकल्प लेने की घड़ी आयी है और वैसी ही आवाज बुलन्द करने और एकजुट होने और इसके अंतर्गत हम सब मिलकर साम्प्रदायिकता, गरीबी, हिंसा आंतकवाद, निरक्षता, भ्रष्टाचार व कोरोना आदि इन सब बुराईयों को दो टूक शब्दों में कहा कि ‘भारत छोड़ों’।
श्री टण्डन ने कहा कि देश की आजादी के संघर्ष में व्यापारी वर्ग का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिड्ढा, मुख्य संरक्षक मेजर एस.के.सूरी, युवा व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अभिषेक भाटिया, अशोक मलिक, मनीष मेहता, हेंमत कपूर, दीपक दिशावर, अंकुश कर्णवाल, अब्दुल रज्जाक, शकील व नौशाद आदि व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
