भीम आर्मी का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज, डॉक्टर की शिकायत पर हुई कार्रवाई
मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी में हुए संघर्ष मामले में घायलों के उपचार को लेकर जिला अस्पताल में हंगामा करने पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष उपकार बावरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।चिकित्साधिकारी की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुरकाजी में बृहस्पतिवार रात दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई थी। देर रात जब घायलों को जिला अस्पताल लाया गया तो भीम आर्मी जिलाध्यक्ष उपकार बावरा भी समर्थकों के साथ अस्पताल जा पहुंचे। आरोप है कि मौके पर मौजूद डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की गई।
सूचना पर इंस्पेक्टर अनिल कपरवान मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उपकार बावरा को हिरासत में ले लिया गया। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि चिकित्साधिकारी मशकूर आलम द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी उपकार बावरा पुत्र अतर सिंह निवासी अलमासपुर के खिलाफ धारा-269, 270, 332, 504, 506 आईपीसी के साथ ही धारा-51 आपदा प्रबंधन अधिनियम व धारा-3 (2) महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।