जनपद पुलिस ने चार वारंटी आरोपी किए गिरफ्तार

जनपद पुलिस ने चार वारंटी आरोपी किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में जनकपुरी पुलिस द्वारा दबोचे गए वारंटी आरोपी।

सहारनपुर। जनपद पुलिस ने अलग-अलग थानों क्षेत्रों से चार वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम एवं अपराधों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जनकपुरी पुलिस ने थाना प्रभारी संजीव कुमार व उपनिरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दो वारंटी आरोपियों आदिल पुत्र जिंदा हसन निवासी मंदिर वाली गली मौहल्ला खान आलमपुरा व सरफराज उमर उर्फ शेरू पुत्र हफीज मतलूब निवासी फूलों वाली गली जनकनगर तकिया थाना जनकपुरी को उनके घरों से दबोच लिया। इसके अलाववा थाना देहात कोतवाली पुलिस ने दो वारंटियों को दबोचकर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक अमनपाल सिंह व सुदेश पाल सिंह के नेतृत्व में तलाश के दौरान दो वारंटियों बिल्लू पुत्र बरखू निवासी कोलकी रांघड़ थाना कोतवाली देहात व शादान पुत्र आफताब निवासी ग्राम ढमोला थाना कोतवाली देहात को कोतवाली क्षेत्र से पकड़ लिया। थाना प्रभारियों के अनुसारदबोचे गए आरोपी अलग-अलग मामलों में विभिन्न धाराओं में न्यायालय से वारंटी थे। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।