बनते ही उखड गयी जिलापंचायत की सडक , ग्रामीणों ने सडक निर्माण की जांच कराने की मांग की

बनते ही उखड गयी जिलापंचायत की सडक , ग्रामीणों ने सडक निर्माण की जांच कराने की मांग की
जिला पंचायत द्वारा लगाया गया बोर्ड

नकुड 11 जनवरी इंद्रेश। गन्नाविभाग द्वारा शेरमउ मे बनायी गयी सडक पंदरह दिनों मे ही टूट गयी। ग्रामीणों ने सडक निर्माण की जांच की मांग की है।

शेरमउ मे पंदरह दिन पूर्व जिलापंचायत ने पंचम वित आयेाग के अंतगर्त नकुड गंगोह मार्ग से शेरमउ तक संपर्क मार्ग पर डामर डालने का काम किया है। मदन, राजू, रामपाल, प्रवेश, नकली, जनकसिंह, सभाचंद, रफलसिंह आदि ने बताया कि यह सडक बनते ही बिखर गयी हैं । जगह जगह से सडक पर डाली गयी बजरी उखड गयी है। ग्रामीणो का कहना है कि सडक पर डामर की मोटायी एक इंच से भी कम हैं ।

टूटी सडक

ग्रामीणो का आरोप है कि इस सडक पर डामर डालने मे नियमो का जमकर उल्लंघन हुआ है। उन्होंने सडक निर्माण की जांच कराने व दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।