जिला पंचायत चेयरमैन पर लगाया दुव्र्यवहार का आरोप

जिला पंचायत चेयरमैन पर लगाया दुव्र्यवहार का आरोप
  • सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते जिला पंचायत सदस्य माजिद अली।

सहारनपुर [24CN]। आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत सदस्य माजिद अली ने कहा कि जिला पंचायत के प्रस्तावित बजट 2022-23 में कार्ययोजना द्वारा 85 करोड़ रूपए के प्रस्तावित कार्यों की जो सूचना सदस्यों को दी गई है, वह नियमानुसार सही नहीं है। इस कारण अधिकांश जिला पंचायत सदस्यों ने इसका विरोध किया है। उन्होंने जिला पंचायत चेयरमैन मांगेराम चौधरी पर सदस्यों के साथ दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बोर्ड में नियम विरूद्ध किए गए प्रस्ताव को निरस्त कराए जाने की भी मांग की।

जिला पंचायत सदस्य माजिद अली आज यहां दिल्ली रोड स्थित आजाद समाज पार्टी के कार्यालय पर पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत बोर्ड की विगत चार सितम्बर को सम्पन्न हुई बैठक में तय किय गया था कि जिला पंचायत का 21 करोड़ रूपए का फंड है। उक्त धनराशि से सभी जिला पंचायत सदस्यों को समान धनराशि के आधार पर कार्य आवंटित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांच जनवरी को सम्पन्न हुई जिला पंचायत बोर्ड की बैठक की सूचना चार जनवरी को प्राप्त हुई जो नियम विरूद्ध है। उन्होंने बताया कि बोर्ड बैठक में कार्ययोजना के द्वारा 85 करोड़ रूपए के प्रस्तावित कार्यों की सूचना सदस्यों को दी गई जो नियमानुसार सही नहीं है। इस कारण अधिकांश सदस्यों ने इसका विरोध किया क्योंकि सभी सदस्यों को समान रूप से कार्य वितरण नहीं किया गया तथा 85 करोड़ रूपए का बजट न होते हुए भी बिना सदस्यों की स्वीकृति के प्रस्तावित किया गया। उनका आरोप था कि जिला पंचायत चेयरमैन मांगेराम चौधरी द्वारा सदस्यों के साथ दुव्र्यवहार किया गया तथा जो प्रस्ताव बोर्ड में पास हुए, वह सब नियम विरूद्ध पास किए गए हैं जिन्हें निरस्त किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में जिलाधिकारी को अवगत कराकर जांच कराए जाने की मांग की गई है।

आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष गौतम प्रधान ने कहा कि जिस तरह जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में सदस्यों के साथ दुव्र्यवहार किया गया है उसे आजाद समाज पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। वार्ता के दौरान मंडल प्रभारी राकेश मौर्य, जिला प्रभारी अजित गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य रकम सिंह, इमरान प्रमुख, कलीम अहमद, टिंकू कपिल, काशी मौर्य आदि मौजूद रहे।