शिक्षकों के तबादले में जिला अधिकारी ने मांगी रिपोर्ट
शनिवार को अमर उजाला ने ‘मिलीभगत से मनचाहे स्कूलों में कर दिया तबादला’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर छपने से विभाग में हलचल शुरू हो गई है। बीएसए सत्येंद्र ढाका का कहना है कि जो शिक्षक पूर्व में संबद्ध थे। उनके संबद्ध निरस्तीकरण की रिपोर्ट लॉकडाउन से पहले ही भेज दी गई थी। अब सवाल यह है कि जब खंड शिक्षा अधिकारियों और बीएसए ने 22 मार्च से पहले संबद्ध किए शिक्षकों के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी। इसके बाद जुलाई और दो अगस्त को बड़ी संख्या में जारी संबद्धता के आदेश किसके हैं।
हस्तिनापुर ब्लॉक क्षेत्र के कई स्कूल हुए एकल
हस्तिनापुर। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने साठगांठ कर हस्तिनापुर ब्लॉक के कई स्कूलों के शिक्षक मनपसंद स्थानों पर अस्थायी रूप से संबद्ध कर दिए गए हैं। इससे खादर क्षेत्र के कई स्कूल एक-एक शिक्षक के सहारे ही चल रहे हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी थी कि किसी भी शिक्षक को किसी भी विद्यालय में संबद्ध नहीं किया जाएगा। किसी भी स्थिति में स्कूल को एकल नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद हस्तिनापुर क्षेत्र के कई स्कूलों के शिक्षकों को संबद्ध कर दिया है। इससे प्राथमिक विद्यालय छोटी चामरोध, लतीफपुर, तारापुर, झड़का, एदलपुर तथा जूनियर विद्यालय दूधली खादर के स्कूल एकल हो गए हैं। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी हस्तिनापुर ज्ञानचंद का कहना है कि उन्होंने किसी भी शिक्षक को संबद्ध नहीं किया है।