विहिप – बजरंगदल की जिला बैठक 13 अगस्त को

विहिप – बजरंगदल की जिला बैठक 13 अगस्त को

नकुड: विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल की जिला बैठक आगामी 13 अगस्त को निर्धारित की गई है।

विहिप जिला अध्यक्ष दिग्विजय त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 13 अगस्त को संगठन की जिला बैठक का आयोजन रामपुर मनिहारान स्थित संघ कार्यालय पर किया जाएगा। बैठक में आगामी 6 माह के संगठन के कार्यक्रमो की रूपरेखा पर चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि इस बार आने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विश्व हिन्दू परिषद अपनी स्थानपना के 60वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, इसलिए 60वें वर्ष के लिए संगठन के कुछ विशेष लक्ष्य निर्धारित किए गए है। बैठक में उन लक्ष्यों पर विशेष रूप से चर्चा कर कार्यकर्ताओं को लक्ष्यों के निममित जिम्मेदारियों तय करने पर विचार होगा।

उन्होंने आगे कहा कि बैठक में विहिप के प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर जी उपस्थित रहेंगे तथा इन विषयों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।

Jamia Tibbia