कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही होगी – जिला मजिस्ट्रेट

कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही होगी – जिला मजिस्ट्रेट
District Magistrate

सहारनपुर [24CN] : जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि जनपद के चिन्हित कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति के आवागमन अग्रिम आदेशों तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होने कहा कि वर्तमान में जनपद में 666 कन्टेनमेंट जोन घोषित किये गये है।

श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि कन्टेनमेंट जोन में लाॅक डाउन व्यवस्था को सुदृढ करने तथा कन्टेनमेंट जोन को सील करने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में तथा लोक परिशांति भंग होने की संभावना के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां पर कोविड पाजिटिव केसों का निवास पाया गया है अर्थात कंटेनमेंट जोन की सीमा, जिन्हे कि बैरियर लगाकर चिन्हित कर दिया गया है के भीतर पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी, दैनिक आपूर्ति कर्मी एवं जिला प्रशासन द्वारा अनुमन्य व्यक्ति को छोडकर प्रवेश एवं निकास पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होने कहा कि आदेश के प्रवर्तन परिवाद दाखिल करने, एफ0आई0आर0 दर्ज करने, विधि द्वारा विहित प्रक्रिया में कार्यवाही करने की जिम्मेदारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनके द्वारा अधिकृत प्राधिकारी की होगी।

Jamia Tibbia