दिव्यांगजनों को विभागीय योजना का लाभ देने के लिए विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होंगे शिविर – जिलाधिकारी
सहारनपुर, दिनांक 17 जनवरी, 2025 (सू0वि0)। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की महत्वपूर्ण योजना कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कराने के साथ ही दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण एवं संचालन योजना, दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन, यू0डी0आई0डी0 कार्ड संबंधी जानकारी एवं करेक्टिव ‘सर्जरी’ कराने हेतु चिन्हांकन तथा मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल एवं दिव्यांग पेंशन योजना के अन्तर्गत आधार ऑथेन्टिकेशन कराये जाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाना है।
शिविर में दिव्यांगजन अपने पास उपलब्ध प्रमाण पत्रों यथा दिव्यांग पत्र, आय प्रमाण पत्र (गरीबी रेखा से नीचे), निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की प्रति, दो फोटो, मो0न0 आदि के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण विकास खण्डवार प्रातः 10ः00 बजे से सायं 3ः00 बजे तक करायेंगे, जिसमे दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कार्मिक उपलब्ध रहेंगें।
20 जनवरी को विकासखण्ड बलियाखेडी, नगरीय क्षेत्र सहारनपुर में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 21 जनवरी को विकासखण्ड रामपुर मनिहारान कस्बा रामपुर, 23 जनवरी को विकासखण्ड सढौली कदीम एवं कस्बा छुटमलपुर, 24 जनवरी को विकासखण्ड मुजफ्फराबाद एवं कस्बा बेहट, 25 जनवरी को विकासखण्ड नागल, 28 जनवरी को विकासखण्ड देवबन्द कस्बा देवबन्द, 30 जनवरी को विकासखण्ड गंगोह कस्बा गंगोह एवं कस्बा तीतरों, 04 फरवरी को विकासखण्ड नकुड कस्बा नकुड एवं अम्बेहटा पीर, 06 फरवरी को विकासखण्ड नानौता कस्बा नानौता, 07 फरवरी को विकासखण्ड पुंवारका एवं 11 फरवरी को विकासखण्ड सरसावा कस्बा सरसावा एवं कस्बा चिलकाना सुल्तानपुर में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
श्री मनीष बंसल ने कहा कि शिविर में चिकित्सीय टीम द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी तथा उपकरण हेतु पात्र दिव्यांगजनों को उपकरण की स्वीकृति प्रदान की जायेगी। कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण (यथा ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वाकर, ब्लाइंड स्टीक, कुष्ठ रोग से हुए दिव्यांग को लेप्रोसी किट, करेक्टिव सर्जरी, कृत्रिम हाथ/पैर) हेतु चिन्हांकन कर सूचीबद्ध किया जायेगा। विभाग की अन्य योजनाओं सहित दिव्यांगजनों की यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु आनलाइन करने हेतु संबंधित प्रपत्र प्राप्त किये जायेंगे। दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत आधार ऑथेन्टिकेशन कराया जायेगा।